HomeUncategorizedधर्मअष्टमी में पूरे दिन गुलजार रहा मऊ में मां का पंडाल

अष्टमी में पूरे दिन गुलजार रहा मऊ में मां का पंडाल

शहर मे स्थित माँ दुर्गा के पान्डालो मे वैसे तो बुधवार से ही लोगो की अपार भीड़ लग रही है लेकिन अष्टमी के दिन गुरुवार को शायं काल से ही श्रध्दालओ का रेला उमड़ने लगा जो रात 12 बजे तक दर्शनार्थियों का रेला बदस्तूर जारी रहा जिससे पूजा समितियो एव पुलिस के लोगो ने भी माँ के दर्शन पूजन करने वालो को कोई परेशानी न आये इसका हर तरह से ख्याल रखा।*श्रद्धा और उत्साह के साथ भक्तो ने किया मां का दर्शन* सप्तमी को जैसे ही खुला मां दुर्गा का पट्ट लोगो ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मां का दर्शन पूजन तो किया ही साथ मे हिन्दी भवन , सिन्धी कालोनी ,बाटा, रोडवेज , स्वदेशी काटन मिल व औरंगाबाद मिर्जाहादीपुरा के छेदापुरा के पान्डालों मे भक्तो ने खूब जयकारे भी लगाये । मिर्जाहादीपुरा मे इस बार एक महीना पूर्व से ही मां दुर्गा के पंडाल बनने लगे थे।वैसे तो पूरे नगर में भक्ति का माहौल छाया है लेकिन हिन्दी भवन द्वारा निर्मित गुफा की चर्चा पूरे नगर में है इस समिति द्वारा हर बार नए अंदाज में गुफा का निर्माण किया जाता रहा है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular