पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी घोसी के नेतृत्व में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस व थाना घोसी पुलिस को 10 अक्तूबर के तड़के सुबह 4 बजे बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर 25 हजार का इनामिया बदमाश लूट के आभूषण के साथ घोसी क्षेत्र के गोफा नहर की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आती पुलिस को देखकर वह पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिंग की जिसमें उसके बाएं पैर पर गोली लग गई। गोली लगने के बाद आरोपी पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कोपागंज विकासखंड के कोडरा का निवासी है आरोपी
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोपागंज के कोडरा निवासी राकेश राजभर लूट के माल के साथ कहीं जा रहा था। तभी घोसी के गोफा नहर के पास वह पुलिस को देखते ही फायरिंग झोकते हुए भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में उसके बाएं पैर पर गोली मारी। गोली लगने के बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो आरोपी के पास से पुलिस को एक अदद बाईक, एक अदद तमंचा, और दो अदद कारतूस लूट के एक जोड़ी टप्स की बरामदगी हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि आरोपी राकेश राजभर पर पहले से ही 12 अन्य मामले दर्ज हैं। कई दिनों से वह फरार चल रहा था। आरोपी राकेश राजभर के ऊपर 25 हजार का इनाम भी पुलिस ने रखा है।