
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से शुरू हुई आपसी रार अब थाने तक पहुंच चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और सपा मिडिया सेल में जबरदस्त जंग छिड़ी हुई थी। इस जंग में सपा और भाजपा कार्यकर्ता दोनों ही एक दूसरे को खरी खोटी सुनाने में लगे हुए थे। मामला औकात से लेकर एफआईआर तक पहुंच गई थी। इस मामले में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के भाई अरुण शर्मा ने बताया कि सपा के कुछ अपराधिक तत्व के लोग लगातार उनके बड़े भाई कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और दूसरे भाई यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अनिल शर्मा की छवि पर लगातार टारगेट करके आरोप लगाया जा रहा है। जिसको लेकर के उन्होंने सपा मिडिया सेल के खिलाफ कार्यवाही के लिए जनपद मऊ में सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी अंजनी मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले में एफआईआर लिखकर जांच शुरू कर दी गई। जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।