यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब है. पुलिस के साथ दोनों की मुठभेड़ हुई है. जानकारी के मुताबिक ये एनकाउंटर नेपाल के रूपैडीहा बॉर्डर के पास हुआ है इस मुठभेड़ में सरफराज के घायल होने की खबर है.बता दें कि बीते दिनों बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हिंसा भड़क उठी. जिला प्रशासन की ओर से जुलूस को शांतिपूर्ण कराने के प्रयासों के बावजूद, गोलीबारी और पथराव की घटनाओं ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. गोलीबारी में विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में भयंकर बवाल मच गया।