
जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सब मिशन आँन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा गर्वनिंग बोर्ड एवं डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा सब मिशन और एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के कार्यों की समीक्षा, जिला कृषि कार्य योजना का अनुमोदन, मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के कार्यों की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से किसानों को मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, कोदो, सावा एवं मडुआ के पैदावार के प्रति अधिक से अधिक किसानों को जागरूक कर उपज बढ़ाने की सलाह दी गई। जनपद में किसानों के सहयोग एवं उनके आर्थिक स्तर में वृद्धि के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से सत प्रतिशत लाभान्वित किए जाने को कहा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत चावल घटक का भौतिक वार्षिक लक्ष्य 76.011 लाख, गेहूं घटक का भौतिक वार्षिक लक्ष्य 29.077 लाख, दलहन घटक का भौतिक वार्षिक लक्ष्य 51.644 लाख वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर विभिन्न स्थानों पर किसान प्रदर्शनी का आयोजन कर किसानों को मोटे अनाज के प्रति जागरूक करें, जिससे अधिक से अधिक किसान मोटे अनाज को उपजाएं, जिससे भविष्य में बीमारियों की अधिकता को कम किया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सोमनाथ गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, जिला अग्रणी अधिकारी सुनील सिन्हा, किसान नेता जयप्रकाश सिंह विकासखंड रानीपुर एवं धनई सिंह के अलावा अन्य किसान उपस्थित रहे।