
01 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 01 ट्रक में लदी नकली सीमेंन्ट की बोरी बरामद
मऊ। मधुबन थाना में बुधवार को वादी नीरज मिश्रा अल्ट्राटेक सीमेंन्ट लि0 कम्पनी द्वारा सूचना दी गयी कि गांगेवीर नामक जगह पर एक ट्रक में नकली अल्ट्राटेक सीमेंन्ट की बोरिया अनलोड़ की जा रही है। की सूचना पर थाना मधुबन पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर एक ट्रक वाहन तथा उसमें लदे नकली 1346 अल्ट्राटेक सीमेन्ट बोरी बरामद कर आरोपी अखिलेश यादव पुत्र विक्कन यादव निवासी नकिहवा देवारा थाना मधुबन को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 284/24 धारा 63,65 काँपी राइट्स अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।