बीते दिनों अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के आहोरवा भवानी में एक शिक्षक के परिवार के सभी सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से पुलिस ने जांच के शिकंजा और तेज कर दिया और शिकंजे में पुलिस के मुताबिक देर शाम गौतमबुद्धनगर एसटीएफ ने चन्दन वर्मा को जेवर टोला प्लाजा के पास से गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अमेठी पुलिस ने देर रात्रि 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिक्षक परिवार के हत्या के मुख्य आरोपी को लेकर पुलिस सभागार गौरीगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या के मामले का खुलासा किया।
क्यों हुई पुलिस और आरोपी चंदन के बीच मुठभेड़?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस चन्दन वर्मा को हिरासत में लेकर घटना में प्रयोग किए गए पिस्टल के बरामदगी को लेकर जांच पड़ताल करने पहुंची थी की तभी पूरे विन्धा दीवान नहर पटरी के पास जंगल में पहुंचते ही चंदन वर्मा ने पिस्टल पाकर पुलिस पर फायरिंग कर भगाने का प्रयास किया।जिसके बाद पुलिस ने अपना बचाव करते फायरिंग की जिसमें चंदन वर्मा के दाहिने पैर में एक गोली लग गई। गोली लगते ही चंदन रोने लगा। जिसके बाद पुलिस घायल चंदन वर्मा को इलाज के लिए लेकर सीएचसी तिलोई पहुंची। जिसके बाद सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार आरोपी चंदन वर्मा रायबरेली जिले का रहने वाला है।