फोटो साभार सोशल मीडिया
मुंबई देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है, आज मुंबई के कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। इससे कुछ देर पहले यह खबर सामने आई थी कि रतन टाटा की हालत काफी नाजुक है और उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।रतन टाटा की मृत्यु से एक तरफ जहां उद्योग जगत मर्माहत है तो वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस से लगायत दिग्गज राजनेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रतन टाटा की मृत्यु के बाद महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए।