आफताब आलम घोसी, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी जीत मिलने के उपरांत घोसी नगर में भाजपाइयों ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार क़िया। बता दे कि गत 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का चुनाव चुनाव आयोग द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया जिसकी मतगणना 8 अक्टूबर को हुई जिसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत मिली जिसको लेकर भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर सुनील गुप्ता के नेतृत्व में भाजपाइयों ने आपस मे एक मिठाई खिलाकर प्रचण्ड बहुमत होने पर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय, जीतू मद्धेशिया , मनोज साहनी, श्रीकांत साहनी, आनंद विश्वकर्मा आदि दर्जनों कार्यकता रहे।