Homeप्रदेशमऊमिशन शक्ति में मूक और बधिर बच्चियों ने दिखाई शक्ति

मिशन शक्ति में मूक और बधिर बच्चियों ने दिखाई शक्ति

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 3 अक्टूबर से संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5 के तहत एक ओर जहां मूक और बधिर बच्चियों ने एक तरफ जहां मुख्य विकास अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया तो वहीं दूसरी तरफ मिशन शक्ति में बच्चियों ने पुलिस अधीक्षक और चारो तहसील की उपजिपाधिकारी के दायित्व का भी निर्वहन किया।आज अमरवाड़ी विद्यालय ताजोपुर के कक्षा 10 की मूक बधिर छात्रा ज्योति यादव ने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्य किया। जबकि जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर ज्योति का सहयोग करते दिखे। वहीं चारों तहसीलों की उपजिलाधिकारी के रूप में सदर तहसील में कक्षा 9 की मूक बधिर छात्रा आराधना कुमारी, घोसी तहसील में कंपोजिट विद्यालय नेवादा गोपालपुर कक्षा 8 की छात्रा सोनी, मधुबन तहसील में उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्षा 8 की छात्रा पलक, व मोहम्मदाबाद गोहना तहसील में कक्षा 12 की दिव्यांग छात्रा नीतू कुमारी ने निर्वहन किया। तथा जिले की पुलिस अधीक्षक के रूप में अमरवाड़ी विद्यालय ताजोपुर से कक्षा 7 की दिव्यांग छात्रा सानिया सक्सेना ने निभाई। इस दौरान मौजूद सभी अधिकारी सिर्फ उनका सहयोग करते दिखाई दिए। जबकि इस मौके पर आए फरियादियों के फैसले भी उन बच्चियों के द्वारा ही सुनाए गए। तथा जो समस्या आई उनका निस्तारण भी संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके द्वारा ही किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular